CMF Smartphone 1 : हो गया ये शानदार स्मार्टफोन लॉन्च देखे

santhosha T
5 Min Read

CMF Smartphone 1 : तो भाइयों आज हम आपके लिए फिर से लेकर आ चुके है एक ओर तड़कती भड़कती बेहतरीन खबर तो दोस्तों यह खबर निकल कर आ रही है की हो गया है एक ओर नया बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च जिसका नाम है CMF Smartphone 1 तो भाइयों यह स्मार्टफोन हो गया है।

लॉन्च तो भाइयों जिस किसी को भी नया स्मार्टफोन खरीदना है तो वो लोग इस बेहतरीन स्मार्टफोन को खरीद सकते है तो आइए दोस्तों जानते है की क्या है ये पूरी खबर ओर इस बेहतरीन स्मार्टफोन में क्या क्या फिचर्स दिए गए है और आप लोग इस न्यूज को पूरा पढ़िएगा और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी शेयर कीजिए।

CMF Smartphone 1:

CMF Watch Pro 2:

तो भाइयों CMF Smartphone 1 को भारत में 8 जुलाई को CMF Buds Pro 2 और CMF Watch Pro 2 के साथ लॉन्च किया जा सकता है और कंपनी ने पहले अपकमिंग हैंडसेट की कुछ मुख्य खासियतों को टीज कर दिया था Nothing सब-ब्रांड ने स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की भी पुष्टि की है अब CMF ने Smartphone 1 के पूरे डिजाइन का खुलासा कर दिया है और इसमें पेश किए जाने वाले कलर ऑप्शन की भी घोषणा कर दी है।

ओर हैंडसेट के कमस्टमाइजेबल बैक पैनल के साथ आने की बात बोली गई है दोस्तो लॉन्च से पहले कंपनी ने CMF Smartphone 1 का पूरा डिजाइन रिवील कर दिया है और फोन के ऊपरी बाएं कोने में पिल शेप डुअल रियर कैमरा यूनिट के साथ आ सकता है हालांकि कैमरा आइलैंड का बाकी पैनल की तुलना में अलग रंग है और यह शेड बाएं किनारे पर मौजूद वॉल्यूम रॉकर और दाईं ओर रखे गए पावर बटन में भी मौजूद किया गया है।

CMF Smartphone 1 Users:

तो भाइयों CMF Smartphone 1 को बैक पैनल के निचले बाएं कोने में एक गोलाकार डायल के साथ भी देखा गया है और यह CMF Buds चार्जिंग केस के समान लग रहा है यह मॉड्यूलर प्रतीत होता है और इसका यूज डोरी या किकस्टैंड होल्डर के रूप में किया जा सकता है और यहां तक कि अन्य सहायक एक्सेसरीज का इस्तेमाल करके फोन को पर्सनलाइज्ड करने के लिए भी किया जा सकता है।

ओर कंपनी ने एक प्रेस रिलीज के जरिए यह बताया है कि एक्सेसरीज को अटैच करने के साथ-साथ CMF Smartphone 1 यूजर्स को विभिन्न रंगों या मटेरियल के केस को स्वैप करने में सक्षम हों सकते है और CMF ने यह भी बताया है कि हैंडसेट को चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है जैसे ब्लैक , ब्लू , लाइट ग्रीन और ऑरेंज कलर में पेश किया जा सकता है और नीले और नारंगी वेरिएंट में वीगन लेदर का पैनल हो सकता है जबकि काले और लाइट ग्रीन रंग के ऑप्शन में टेक्स्चर्ड फिनिश होगा।

CMF Smartphone Features:

तो भाइयों CMF Smartphone 1 की डुअल रियर कैमरा यूनिट में अल्ट्रा XDR सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का सोनी सेंसर शामिल किया गया है और हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी होने की भी बात बोली गई है जिसके बारे यह में दावा किया गया है कि यह 22 घंटे तक नॉन-स्टॉप YouTube स्ट्रीमिंग को सपोर्ट कर सकती है।

ओर सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है और CMF Smartphone 1 में 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10 सपोर्ट और 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67-इंच AMOLED स्क्रीन होने की भी बात बोली गई है यह MediaTek Dimensity 7300 5G SoC पर काम कर सकता है जिसके साथ 8GB रैम को जोड़ा जाएगा, जिसे वर्चुअली एक्स्ट्रा 8GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Read this_Jio Recharge Price Increase : रिचार्ज का दाम बड़ने जा रहा है

Samsung Galaxy A14 5G : स्मार्टफोन हो गया है लॉन्च देखिए

Read this_Motorola Razr 50 Ultra : फोल्ड स्मार्टफोन हो गया है लॉन्च

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *