HTC U24 Series पर काम शुरू हो चुका है, जानें लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन

santhosha T
3 Min Read
HTC U24 Series पर काम शुरू हो चुका है

HTC U24 Series: लगता है, की HTC कुछ नया लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, क्यूंकि HTC Vive ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट को शेयर किया था। ट्विटर पेज पर शेयर की गई इमेज से हमे पता चला की HTC अब कुछ नया लॉन्च करने की तैयारी में लगा हुआ है, ट्विटर पेज पर शेयर की गई इमेज में आपको एक स्मार्टफोन दिख रहा होगा फिलहाल, इसकी बैक इमेज अभी लीक नही हुई है।

HTC U24 Series

HTC U24 Series

ताइवान के निर्माता ने आज सुबह के समय एक पोस्ट को सोशल मीडिया में शेयर किया था, पोस्ट के जरिए से बिना किसी इनफॉर्मेशन के अपने नए स्मार्टफोन का टीजर दिखाया। जिस हैंडसेट के बारे में जान रहें हैं, वो HTC U24 हो सकता है। यह हैंडसेट पिछले साल के U23 और HTC U23 Pro के अपग्रेड के साथ आ सकता है।

HTC U24 Series

HTC ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट को शेयर किया है, जिसमे वो अपने नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। पोस्ट में आप उपर देख सकते हैं, की HTC ने “ALLFORU” लगाया गया है। इमेज AL24 टैक्स्ट वाला एक उपकरण दिखाता है। फिलहाल कम्पनी ने इसके नाम और इमेज को नहीं लीक किया है। लेकिन ऐसा लगता है की यह हैंडसेट HTC U24 सीरीज का होने वाला है।

ताइवान के राइटर्स के जरिए हमे लगता है, U 24 और U 24 Pro पर काम चल रहा है, इनमे से एक हैंडसेट को पहले ही गीकबेंच और ब्लूटूथ SIG वेबसाइट पर देखा जा चुका है। अपकमिंग स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम का स्नेपड्रेगन 7 Gen 3 SoC, 12GB रैम, एंड्रॉयड 14 और ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी के साथ और भी विशिष्टाओं का सुझाओ दिया गया है।

Read more: Huawei Nova 12 Ultra Star Edition की सेल होगी 17 मई से गजब के लुक के साथ

Read more: OPPO K12X 5G Specifications, Price धांसू स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने किया होंगे फीचर्स

Read more: Vivo X100 Ultra Specifications, Price का हुआ खुलासा, मिलेगी 5500mAh की बैटरी पैक

Share This Article
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *