Huawei MatePad 11.5S Specifications, Price, और भी जाने डिटेल्स

santhosha T
4 Min Read

Huawei MatePad 11.5S Specifications: हुआवेई ने अपने टेबलेट सेगमेंट में अपना नया Huawei MatePad 11.5″S को लॉन्च किया है। इसके नाम को देखकर इस टैबलेट का अंदाजा लगाया जा सकता है की इसमें आपको 11.5 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है। MatePad 11.5″S के स्पेक्स और कीमत के बारे में फुल इनफॉर्मेशन दी गई है। आर्टिकल को आप पूरा पड़े और जाने किया स्पेसिफिकेशन होगी और किया कीमत।

टैबलेट में आपको 11.5 इंच का डिसप्ले और 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। MatePad 11.5″S में 2.8K का रेजोल्यूशन दिया गया है। टेबलेट में आपको 8GB रैम और 256GB की इंटर्नल स्टोरेज देखने को मिलती है टैबलेट Harmony OS 4.2 पर रन करता है। MatePad 11.5″S में आपको 8000mAh की बैटरी देखने को मिलती है MatePad 11.5″S की पूरी इनफॉर्मेशन हम नीचे बताएंगे।

Huawei MatePad 11.5S Specifications: (हुआवेई मेटपैड 11.5″S स्पेसिफिकेशन)

Huawei MatePad 11.5S Specifications

Huawei MatePad 11.5S Specifications: Huawei MatePad 11.5″S Specifications के बारे में जाने तो, इसमें आपको 11.5 इंच का डिसप्ले और 8000mAh की बैटरी और भी बहुत कुछ देखने को मिलता है।

Huawei MatePad 11.5S Dimensions: टैबलेट के डायमेंशन के बारे में जाने तो, टेबलेट की हाइट 6.2एमएम, चौड़ाई 177.2एमएम, और डेप्थ 261.0एमएम की देखने को मिलती है। इसके वजन के बारे में जाने तो, यह टैबलेट बताया जा रहा है की 510G का होगा।

Huawei MatePad 11.5S Display: हुआवेई मैटपैड की डिस्प्ले साइज 11.5 इंच का है और 2800×1840 पिक्सल का रेजोल्यूशन देखने को मिलता है। डिस्प्ले टाइप TFT LCD (TFT), जिसमे आपको 144Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है। स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो 87% कंट्रास्ट रेश्यो 1500:1 है।

Huawei MatePad 11.5S Operating System And Memory: Huawei MatePad 11.5″S Operating System के बारे में जाने तो, यह टैबलेट Harmony OS पर चलेगा इसकी रैम 8GB और स्टोरेज के बारे में जानें तो इसकी स्टोरेज आपको 256GB की देखने को मिलती है।

Huawei MatePad 11.5S Rear Camera: Huawei MatePad 11.5″S टैबलेट का रियर कैमरा आपको 13 मेगापिक्सल का देखने को मिलता है। इसके रियर कैमरा से ली गई इमेज का रेजोल्यूशन आपको 4160×3120 पिक्सल की होगी।

कैमरे से की गई विडियो रिकॉर्डिंग का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सेल का देखने को मिल सकती है। यह ब्यूटी, पैनारोमा, ऑडियो कंट्रोल, टाइमर, टाइम लेप्स, वाटरमार्क, डॉक्यूमेंट जैसे मोड शामिल होंगे।

Huawei MatePad 11.5S Front Camera: स्मार्टफोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है, फ्रंट कैमरा की इमेज का रेजोल्यूशन आपको 3264×2448 पिक्सल का इमेज रेजोल्यूशन और वीडियो रिकॉर्डिंग का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सेल का रेजोल्यूशन देखने को मिल जाता है। टेबलेट के फ्रंट कैमरा में आपको ब्यूटी, मिरर रिफ्लेक्शन, ऑडियो कंट्रोल, टाइमर, टाइम लेप्स, वाटरमार्क जैसे मोड देखने को मिलते हैं।

Huawei MatePad 11.5S Battery: टैबलेट में आपको 8000mAh की बैटरी और क्विक चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है।

Huawei MatePad 11.5S Sensor: Huawei MatePad 11.5″S में ग्रेविटी सेंसर, Gyroscope, एंबिएंट ऑप्टिकल सेंसर, हॉल सेंसर जैसे सेंसर देखने को मिलते हैं।

Huawei MatePad 11.5S Colour Options: टैबलेट को कंपनी ने स्पेस ग्रे, फ्रॉस्ट सिल्वर और वायलेट कलर ऑप्शन में पेश किया है।

Huawei MatePad 11.5S Price: (हुआवेई मैटपैड 11.5″S प्राइस)

Huawei MatePad 11.5S Specifications

Huawei MatePad 11.5″S Price: Huawei MatePad 11.5″S की कीमत इसके मॉडल के अनुसार होगी पेपरमैट डिस्प्ले एडिशन के लिए शुरुवाती कीमत 399 यूरो यानी 36,000 रुपए होगी और स्मार्ट मैग्नेटिक कीबोर्ड के साथ आने वाला स्टैंडर्ड एडीशन की कीमत 449 यूरो यानी 40,000 रुपए होगी। स्मार्ट मैग्नेटिक कीबोर्ड के साथ पेपरमेट एडीशन की कीमत 499 यूरो यानी 44,755 रुपए है।

Read more: Samsung Galaxy F55 5G Specifications, Price हुई लॉन्च से पहले लीक जाने किया होगी कीमत

Share This Article
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *