OPPO K12X 5G Specifications, Price धांसू स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने किया होंगे फीचर्स

santhosha T
5 Min Read

OPPO K12X 5G Specifications: ओप्पो का नया K सीरीज स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होगा, यह स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है और इसको अब प्री ऑर्डर भी कर सकते हैं। ओप्पो का नया स्मार्टफोन जिसका नाम OPPO K12X 5G है यह मोबाइल चीन में अब प्री ऑर्डर होना शुरू हो चुका है। स्मार्टफोन की कीमत बताई जा रही है, की यह स्मार्टफोन $180 से शुरू होगी।

अब इसकी कीमत इसके वेरिएंट के उपर निर्भर करेगी की इसमें आपको कितनी GB की रैम और रोम देखने को मिल रही है। कंपनी ने इसको शानदार कलर ऑप्शंस में पेश किया है स्मार्टफोन की इमेज को देखते हुए लग रहा है की यह काफी अच्छे स्पेक्स से लैस होगा। स्मार्टफोन में आपको डुअल सेटअप कैमरा देखने को मिलता है आगे फ्रंट में सेल्फी कैमरा और यह स्मार्टफोन ज्यादातर दो कलर ऑप्शन में दिख रहे हैं। 1 ग्रीन कलर और 2 ब्लैक और सिल्वर कलर में और आगे स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन के उपर नजर डालते हैं।

OPPO K12X 5G Design

OPPO K12X 5G Specifications

OPPO K12X 5G Design: OPPO K12X 5G के डिजाइन के बारे में जाने तो, इसमें आपको पीछे की तरफ एक गोल आकार के कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेंगे। यह एक सामान्य मिड रेंज डिजाइन स्मार्टफोन है और यह दो कलर ऑप्शन के साथ अलग दिखता है। स्मार्टफोन के डाइमेंशन के बारे में जाने तो, डिवाइस 162.9×75.6×8.1mm देखने को मिलती है।

स्मार्टफोन की शुरुवाती कीमत 14,988 रुपए देखने को मिल सकती है, स्मार्टफोन में 12GB रैम और 512GB की इंटर्नल स्टोरेज देखने को मिलती है। फोन दिखने में काफी आकर्षक लग रहा है।

OPPO K12X 5G Specifications:

OPPO K12X 5G Specifications

OPPO K12X 5G Specifications: स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में जाने तो, इसमें आपको 12GB की रैम और 512GB की इंटर्नल स्टोरेज देखने को मिलती है। स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.67 इंच का देखने को मिलता है जिसका रेजोल्यूशन आपको 2400×1080P Full HD+ OLED डिस्प्ले देखने को मिलता है। स्मार्टफोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट और 240Hz का टच सैंपलिंग रेट देखने को मिलता है।

HBM 1200nits तक, 1% APL ब्राइटनेस 2100nits, 100% DCI-P3 कलर सरगम, DT Star 2 प्रोटेक्शन मिलती है। जीपीयू के बारे में जाने तो, Adreno 619 GPU के साथ इसमें आपको क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 695 6nm 5G SoC देखने को मिलता है।

स्मार्टफोन में आपको अलग अलग रैम वेरिएंट देखने को मिलते हैं, OPPO K12X 5G स्मार्टफोन में शुरुवाती रैम और रोम क्रमशः 8GB+256GB है। और इसका दूसरे रैम और रोम वेरिएंट क्रमशः 12GB+256GB मिलेगी। और इसके टॉप वेरिएंट के बारे में जाने तो इसमें आपको रैम तो 12GB की मिलेगी और इसकी इंटरनल स्टोरेज आपको बड़ कर देखने को मिल सकती है इसकी इंटरनल स्टोरेज 512GB की मिल सकती है।

स्मार्टफोन में हाइब्रिड डुअल सिम (नैनो+नैनो/माइक्रो एसडी) और कलर OS के साथ एंड्रॉयड 14 पर चलेगा यह स्मार्टफोन f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और साथ में LED Flash जैसे खूबियां मिलती हैं।

स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरा के बारे में जाने तो, इसमें आपको f/2.4 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर और 5500mAh की बैटरी पैक के साथ 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ यह स्मार्टफोन लैस होगा।

OPPO K12X 5G Price in India: (Expected)

OPPO K12X 5G Specifications

OPPO K12X 5G Price in India: OPPO के नए K सिरीज स्मार्टफोन के प्राइस के बारे में जाने तो, इसमें आपको अलग अलग तरह के वेरिएंट देखने को मिलते हैं। जिसमे आपको 8GB+256GB वैरिएंट वाले की कीमत 14,988 रुपए तक होने वाली है। 12GB+256GB वैरिएंट वाले की कीमत 17,296 रुपए तक होने वाली है। और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत जानने से पहले यह समझ लो कि यह अभी भारत में लांच नही हुआ है, स्मार्टफोन अभी किसी भी वेरिएंट में भारत में उपलब्ध नहीं है। इसके टॉप वेरिएंट में आपको 12GB+512GB वाले वेरिएंट की कीमत 12,758 रूपेत्तक होने वाली है।

Read more: Vivo X100 Ultra Specifications, Price का हुआ खुलासा, मिलेगी 5500mAh की बैटरी पैक

Read more: Ambassador Car का नया लुक हैरान कर देगा, इलेक्ट्रिक वेरिएंट में होगी लॉन्च 2024

Read more: Poco F6 Pro Specifications, Price आई सामने क्या होंगे फीचर्स

Share This Article
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *