Poco F6 Pro Specifications, Price आई सामने क्या होंगे फीचर्स

santhosha T
4 Min Read

Poco F6 Pro Specifications: POCO F6 Pro को कुछ हफ्ते पहले FCC द्वारा 5000mAh की बैटरी के साथ देखा गया था। और गीकबेंच पर इसको संभावित स्पेक्स के साथ देखा गया था। परंतु अब POCO F6 Pro की पूरी डिटेल्स सामने निकल कर आ चुकी है। स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन से लेकर इसकी कीमत के बारे में जानेंगे।

Poco F6 Pro Specifications: (पाॅको F6 प्रो स्पेसिफिकेशन)

Poco F6 Pro Specifications

Poco F6 Pro Specifications: POCO F6 Pro के स्पेसिफिकेशन के बारे में जाने तो, स्मार्टफोन आपको 5G मिलता है, स्मार्टफोन में डुअल सिम 6.72″ इंच का कलर OLED पंच होल डिस्प्ले 480Hz का टच सैंपलिंग रेट, ग्लास टाइप कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस मिलता है। डिस्प्ले फीचर्स के बारे में जाने तो, स्मार्टफोन की डिस्प्ले HDR 10+, 1600nits Peak, AI Display, EYE प्रोटेक्शन मोड, 1920Hz हाई फ्रीक्वेंसी डिमिंग मिलती है।

स्मार्टफोन में आपको 8GB रैम और 128GB इंटर्नल स्टोरेज देखने को मिलती है। डिस्प्ले का डाइमेंशन क्रमशः (1o63.1 × 76.2 × 8.5mm) और फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले में देखने को मिलता है। स्मार्टफोन के सेंसर के बारे में जाने तो, इसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर इन डिस्प्ले और एक्सीलरोमीटर, Gyro, प्रॉक्सिमिटी, कंपास, कलर स्पेक्ट्रम जैसे सेंसर देखने को मिलते हैं।

स्मार्टफोन आपको वाटर रेसिस्टेंट देखने को मिलता है स्मार्टफोन को IP 54 की रेटिंग दी गई है। स्मार्टफोन में ट्रिपल सेटअप कैमरा देखने को मिलता है जिसमे 108 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का Macro ऑटोफोकस के साथ।

स्मार्टफोन के रियर कैमरा के फीचर्स के बारे में जाने तो, सुपर नाइट सीन, Cine Mode, Cine Filter, Super image Stabilization, Focus Peaking, Exposure Feedback, Voice Controll Photography, Timer Continuous Shooting, Magic Clone Long Exposure, Voice to Subtitles, Dynamic Photos, Vlog, AI Watermark, AI Camera, Portrait Beauty, Video Beauty, Kaleidoscope, Professional Row Formet जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

स्मार्टफोन के रियर कैमरा से को गई रिकॉर्डिंग 4K @ 60fps UHD, 8K @ 24fps UHD, 1080P @ 60fps FHD, 720P @ 960fps HD स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरा के बारे में जाने तो, इसमें आपको 32 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरा से को गई रिकॉर्डिंग आपको 1080P @ 30fps FHD में दिखती है।

स्मार्टफोन एंड्रॉयड V 14 पर आधारित होगा स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 8 Gen 2 Chipset मिलता है। 3.2GHz, ऑक्टा कोर प्रोसेसर देखने को मिल जाता है। स्मार्टफोन में 5500mAh की बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 30W Wireless चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है।

Poco F6 Pro Price in India: (POCO F6 Pro प्राइस इन इंडिया)

Poco F6 Pro Specifications

Poco F6 Pro Price in India: स्मार्टफोन की कीमत के बारे में जाने तो, स्मार्टफोन की संभावित कीमत 40,990 रुपए होगी। यह 8GB रैम और 128GB इंटर्नल स्टोरेज वाला Poco F6 Pro बेस मॉडल है।

Read more: IQOO Z9X 5G Price in India: खत्म हुआ इंतजार, 6000mAh की बैटरी के साथ आ गया

Read more: Vivo Y18s Specifications, Price, Processor और भी जाने डिटेल्स

Share This Article
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *