Realme P1 VS IQOO Z9X 5G Smartphone में कौन है, बेहतर देखें स्पेक्स से लेकर कीमत

santhosha T
8 Min Read
Realme P1 VS IQOO Z9X 5G Smartphone

Realme P1 VS IQOO Z9X 5G Smartphone: Realme P1 VS IQOO Z9X 5G Smartphone में कौन है बेहतर दोनों स्मार्टफोन ही गजब के फीचर्स के साथ आते हैं। Realme P1 स्मार्टफोन के बारे में जाने तो यह स्मार्टफोन 30 अप्रैल को लॉन्च हुआ था और IQOO Z9X 5G के बारे में जाने तो यह स्मार्टफोन 21 में लॉन्च होगा।

Realme P1 के डिजाइन के बारे में जाने तो, यह स्मार्टफोन दिखने में काफी शानदार दिखता है। इसमें आपको पीछे एक बड़ा गोलाकार जिसमे आपको डुअल सेटअप रियर कैमरा दिखाई देता है। और अगर हम IQOO Z9X 5G Smartphone के बारे में जाने तो, इस आपको पीछे की तरफ डुअल सेटअप कैमरा देखने को मिल जाता है। अभी फिलहाल यह फोन लॉन्च तो नही हुआ है पर यह आपको 2 दिन बाद सेल होने के लिए E Commerce website में लिस्ट कर दिया जाएगा।

Realme P1 VS IQOO Z9X 5G Display

Realme P1 Display: अगर हम स्मार्टफोन की डिस्प्ले के बारे में जाने तो, इसमें आपको 6.67 इंच का पंच होल कलर एमोलेड स्क्रीन देखने को मिलता है। स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल का होगा। 120Hz का रिफ्रेश रेट और 2000nits की ब्राइटनेस मिलती है।

Realme P1 VS IQOO Z9X 5G

IQOO Z9X 5G Display: अगर हम z9x के डिस्पले के बारे में जाने तो, इसमें आपको 6.72 इंच का पंच होल डिस्प्ले देखने को मिलता है। स्क्रीन टाइप IPS स्क्रीन 1080×2408 पिक्सेल का रेजोल्यूशन 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है। स्मार्टफोन की स्क्रीन में 1000nits की लोकल पिक्स ब्राइटनेस, लो वैल्यू लाइट सर्टिफिकेशन है।

Realme P1 VS IQOO Z9X 5G

Realme P1 VS IQOO Z9X 5G Design

Realme P1 VS IQOO Z9X 5G

Realme P1 Design: Realme P1 की डिजाइन के बारे में जाने तो, यह आपको 6.67 इंच की डिस्प्ले के साथ इसमें आपको पीछे एक बड़े गोल आकार का डिजाइन देखने को मिलता है जिसमे आपको डुअल सेटअप कैमरा देखने को मिलता है। मोबाइल दिखने में काफी शानदार दिखता है।

स्मार्टफोन में आपको डुअल सिम, GSM+GSM (Hybrid Slot) और सिम साइज Nano+Nano SIM देखने को मिलती है और साथ ही स्मार्टफोन के बॉक्स में आपको हेंडसेट, एडाप्टर, USB Cable, Important Info Booklet warranty Card के साथ में। क्विक गाइड, SIM Card Tool, Screen Protect Film जैसी जरूरी चीजें बॉक्स के अंदर देखने को मिलती है।

IQOO Z9X 5G Design: IQOO Z9X 5G के डिजाइन के बारे में जाने तो, इसमें आपको रियर डुअल सेटअप कैमरा देखने को मिलता है। और फ्लैश लाइट स्मार्टफोन में आपको 120Hz Eye Care Display देखने को मिलती है। डुअल स्पीकर और ऑडियो बूस्टर डुअल सिम टाइप GSM+GSM (Hybrid Slot), SIM साइज Nano+Nano SIM साइज देखने को मिलता है। मगर इसके बॉक्स में Realme P1 की तरह जरूरी चीजे देखने को नहीं मिलती है।

Realme P1 VS IQOO Z9X 5G

Realme P1 VS IQOO Z9X 5G Ram And Rom

Realme P1 VS IQOO Z9X 5G

Realme P1 Ram And Rom: Realme P1 की रैम और रोम के बारे में जाने तो, इसमें आपको 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलती है। स्मार्टफोन की 6GB एक्स्ट्रा वर्चुअल एक्सपेंडेबल रैम कर सकते है स्मार्टफोन में आपको Card Slot (Hybrid Slot) जैसी सुविधाएं मिलती है जिसमे आप 2 TB तक स्टोरेज फुल कर सकते हैं।

IQOO Z9X 5G Ram And Rom: अगर हम इस स्मार्टफोन के रैम और रोम के बारे में जाने तो, इसमें आपको 4GB रैम और 128GB की इंटर्नल स्टोरेज देखने को मिलती है।

Realme P1 VS IQOO Z9X 5G

Realme P1 VS IQOO Z9X 5G Camera and Camera Features

Realme P1 Camera and Camera Features: अगर हम इसके रियर और फ्रंट कैमरा के बारे में जाने तो, इसमें आपको डुअल सेटअप कैमरा देखने को मिलता है जिसमे 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का B and W camera देखने को मिलता है। अगर हम इसके फ्रंट कैमरा के बारे में जाने तो, यह आपको पंच होल 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल with screen flash कैमरा देखने को मिलता है।

Realme P1 VS IQOO Z9X 5G

अगर हम इसके फीचर्स के बारे में जाने तो, इसे आपको Night Mode, Photo Mode, Street Shooting Mode, Portrait Mode, High Pixel, Professional Mode, Panoramic View, Super Text, Super Group Portrait, Tilt Shift, Long Exposure Photo, Video Features: Video, Movie Mode, Slow Motion, Timelapse, Multi View Video, Tilt Shift, 20X Digital Zoom जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। स्मार्टफोन की वीडियो रिकॉर्डिंग 1080P @ 30fps FHD, 4K @ 30fps UHD।

IQOO Z9X 5G Camera and Camera Features: स्मार्टफोन में आपको डुअल सेटअप कैमरा देखने को मिलता है जिसमे 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस के साथ डेप्थ सेंसर मिलता है। अगर हम इसके फीचर्स जाने तो, इसमें आपको नाइट, पोर्ट्रेट, फोटो, वीडियो, पैनारोमा, स्लो मो, टाइम लेप्स, प्रो, लाइव फोटो, डॉक्यूमेंट जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Realme P1 VS IQOO Z9X 5G

Realme P1 VS IQOO Z9X 5G Sensor and Features

Realme P1 VS IQOO Z9X 5G

Realme P1 Sensor and Features: स्मार्टफोन में आपको GPS, in डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक सेंसर, मैग्नेटिक इंडक्शन सेंसर, लाईट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, Gyro मीटर, एक्सीलरेशन मीटर जैसे सैंसर मिलते हैं। 3.5mm हेडफोन जैक, स्प्लैश रेजिस्टेंस, IP 54 IP रेटिंग, डस्ट रेजिस्टेंस और अगर हम इसके एक्स्ट्रा फीचर्स के बारे में जाने तो, 7 लेयर VC कूलिंग सिस्टम, डुअल स्टीरियो स्पीकर, Rain Water Touch, Hi Res Audio Certification है।

IQOO Z9X 5G Sensor and Features: स्मार्टफोन में आपको GPS, स्लाइड में फिंगरप्रिंट, फेस अनलॉक, और सेंसर के बारे में जाने तो, इसमें आपको एक्सीलरोमीटर, एंबिएंट लाइट सैंसर, प्रॉक्सिमिटी सैंसर, E Compass, जायरोस्कोप सेंसर देखने को मिलते हैं। 3.5mm हेडफोन जैक, वाटर रेजिस्टेंस, IP 64 रेटिंग, डस्ट रेजिस्टेंस, डुअल स्टीरियो स्पीकर देखने को मिलते हैं।

Realme P1 VS IQOO Z9X 5G Processor

Realme P1 Processor: अगर हम इसके ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जाने तो, यह मोबाइल एंड्रॉइड V 14 पर आधारित होगा। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट, 2.6GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है।

IQOO Z9X 5G Processor: इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड V 14 है, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050, 2.6GHz, ऑक्टा कोर प्रोसेसर देखने को मिलता है।

Realme P1 VS IQOO Z9X 5G Battery

Realme P1 Battery: अगर हम स्मार्टफोन की बैटरी के बारे में जाने तो, इसमें आपको 5000mAh की बैटरी पैक देखने को मिलती है। 45W SuperVooC Fast चार्जिंग सिस्टम देखने को मिलती है।

IQOO Z9X 5G Battery: स्मार्टफोन में आपको 6000mAh की बैटरी पैक देखने को मिलती है, जिसमे आपको 44W की फ्लैश चार्ज रिवर्स चार्जिंग ऑप्शन मिलता है।

Read more: Red Magic 9 Pro की भारत में डिलीवरी शुरू, गेमर्स की मजे मजे

Read more: HTC U24 Series पर काम शुरू हो चुका है, जानें लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन

Read more: Huawei Nova 12 Ultra Star Edition की सेल होगी 17 मई से गजब के लुक के साथ

Share This Article
3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *