Red Magic 9 Pro: Red Magic 9 Pro की भारत में भी डिलीवरी शुरू होगी ऐसा Red Magic ट्विटर अकाउंट से पता चला है। कुछ समय पहले ही नूबिया ने अपने लेटेस्ट गेमिंग फोन को ग्लोबल मार्केट में पेश किया था। हम Red Magic 9 Pro के बारे में बात कर रहें हैं। इस स्मार्टफोन को खास गेमर्स के लिए डिजाइन किया गया है। आइए इस फोन के स्पेक्स और कीमत के बारे में जानते हैं।
Red Magic 9 Pro Delivery in India
Red Magic 9 Pro Delivery: ZTE Nubia ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट में अपने लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन यानी रेड मैजिक 9 प्रो को लॉन्च किया था। अब कंपनी के ऑफिशियल ट्विटर पेज के जरिए हमे पता चला है को यह स्मार्टफोन को अब भारत में भी डिलीवर किया जाएगा। स्मार्टफोन को ग्लोबल वेबसाइट के जरिए शिप किया जाएगा।
Red Magic 9 Pro Specifications:
Red Magic 9 Pro Specifications: स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जाने तो, यह फोन खास तौर पर गेमर्स के लिए डिजाइन किया गया है। स्मार्टफोन का लुक भी काफी शानदार है। इसमें आपको पीछे ट्रिपल सेटअप कैमरा और इसके साइड में एक उपर की तरफ फ्लैश लाइट दी गई है।
यह स्मार्टफोन 5G होगा स्मार्टफोन में डुअल सिम ऑप्शन सिम साइज Nano+Nano SIM होगा। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 76.4×164×8.9mm का साइज होगा। स्मार्टफोन का वजन 229G का होगा स्मार्टफोन को 3 कलर ऑप्शंस में पेश किया है Black, Black/Transperant, सिल्वर कलर में।
स्मार्टफोन की एमोलेड स्क्रीन जिसका साइज 6.8 इंच का है, स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1116×2480 पिक्सेल का होगा। स्मार्टफोन का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। स्मार्टफोन में आपको 16GB रैम और 256GB इंटर्नल स्टोरेज देखने को मिलती है।
स्मार्टफोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक एक्सीलरोमीटर, Gyro, प्रॉक्सिमिटी, कंपास 3.5mm का हेडफोन जैक मिलता है।
Red Magic 9 Pro में आपको ट्रिपल सेटअप कैमरा देखने को मिलता है। 50 मेगापिक्सल का PDAF, OIS वाइड एंगल कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो विथ ऑटोफोकस और अगर फीचर के बारे में जाने तो, HDR Panoroma, वीडियो रिकॉर्डिंग 4k @ 30fps UHD, 1080P @ 30fps FHD देखने को मिलती है।
आप इमेज में देख सकते हैं की इसके रियर कैमरा के साइड में उपर की तरफ आपको फ्लैश मिलती है। इसके फ्रंट कैमरा के बारे में जाने तो, 16 मेगापिक्सल का अंडर डिस्प्ले कैमरा देखने को मिलता है। फ्रंट कैमरा वीडियो रिकॉर्डिंग 1080P @ 30fps FHD होती है।
स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जाने तो, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड V 14 ऑपरेटिंग सिस्टम में चलेगा। इसमें आपको क्वॉलकॉम का स्नेपड्रेगन 8 Gen 3 चिपसेट देखने को मिलता है। 3.3GHz, ऑक्टा कोर प्रोसेसर, Adreno 750GPU देखने को मिलेगा।
स्मार्टफोन के बैटरी के बारे में जाने तो, Red Magic 9 Pro में आपको 5500mAh की बैटरी और 165W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है और साथ में रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है।
Red Magic 9 Pro Price in India:
Red Magic 9 Pro Price in India: Red Magic 9 Pro की कीमत के बारे में जाने तो, इसको दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। वैश्विक मार्केट में इसके 12GB रैम और 256GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 54,038 रुपए बताई जा रही है। 16GB रैम और 512GB इंटर्नल स्टोरेज वाले की कीमत 66,528 रुपए कीमत बताई जा रही है। मगर बताया जा रहा है की इस डिवाइस को भारत में शिप करवाने के लिए आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ेगा। जिसमे इसके 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत बड़ कर 74,573 रुपए हो जाएगी और इसके 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज वाले की कीमत बड़ कर 91,757 रुपए हो जाएगी।
Read more: HTC U24 Series पर काम शुरू हो चुका है, जानें लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन
Read more: Huawei Nova 12 Ultra Star Edition की सेल होगी 17 मई से गजब के लुक के साथ