Samsung Galaxy Book4 Edge: सैमसंग के नए बुक4 एज की कीमत और स्पेसिफिकेशन ट्विटर और ऑफिशियल वेबसाइट में पेश कर दी गई है। इसमें आपको AI Galaxy फीचर्स मिलेंगे। इसमें आपको स्नेपड्रेगन X Elite आर्म बेस्ड प्रोसेसर का खुलासा किया है। सैमसंग अपनी Galaxy Book4 Edge लाइनअप के साथ इस लाइन में पहला प्रोडक्ट हो सकता है।
Samsung Galaxy Book4 Edge की स्पेसिफिकेशन को सामने ला दिया गया है। सैमसंग का नया लैपटॉप 14 इंच और 16 इंच के मॉडल में आता है। यह लैपटॉप क्वॉलकॉम के स्नैपड्रेगन X Elite से संचालित है। Samsung Galaxy Book4 Edge Amoled डिस्प्ले के साथ आता है।
Samsung Galaxy Book4 Edge Price in India
Samsung Galaxy Book4 Edge Price in India: लैपटॉप की कीमत के बारे में जाने तो, Galaxy Book4 Edge 14 इंच मॉडल की कीमत 1,12,353 रुपए से शुरू होती है। और इसमें आपको 16GB रैम और 512GB SSD के साथ यह लैपटॉप मिलता है।
लैपटॉप के 16 इंच वाले मॉडल 2 हैं, जिनकी कीमत नियमित संस्करण के लिए 1,20,682 और दूसरे संस्करण के लिए 1,45,668 रुपए हो सकती है।
ऐसा बताया जा रहा है की यह लैपटॉप 18 जून से फ्रांस, जर्मनी, इटली, कोरिया, स्पेन, यूके और यूएस में उपलब्ध हो सकता है। जानकारी है की सैमसंग अपने नए लैपटॉप को प्री ऑर्डर करने पर अपना एक 50 इंच का TV भी फ्री दे रहा है।
Samsung Galaxy Book4 Edge Specifications And Features
Samsung Galaxy Book4 Edge Specifications And Features: लैपटॉप में आपको AI जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। लैपटॉप में आपको 3K रेजोल्यूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट के साथ डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलती है।
Samsung Galaxy Book4 Edge एक Co Pilot+ PC है और इसमें आपको कई AI Features मिलते है, जिनमे Live Caption, रिकॉल, कोक्रिएट और भी बहुत कुछ शामिल है। हम आपको लैपटॉप की पूरी इनफॉर्मेशन देंगे।
Display: 14 इंच/16 इंच एमोलेड डिस्प्ले, 16:10 एस्पेक्ट रेश्यो, 3K (2880×1800) पिक्सेल रिजॉल्यूशन, 500nits पीक ब्राइटनेस, 120Hz VRR तक, 120% DCI-P3 कलर सरगम, 10 प्वाइंट मल्टी टच।
Processor: क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन X Elite X 1E 8-100/ स्नैपड्रेगन X Elite X 1E 84-100 SoC।
NPU: क्वॉलकॉम हेक्सागोन NPU।, और ग्राफिक्स क्वॉलकॉम एड्रिनो GPU और हम अगर आपरेटिंग सिस्टम के बारे में जाने तो, यह लैपटॉप विंडोज 11 होम में चलता है। मेमोरी आपको 16GB LPDDR 5x रैम मिलता है।
और वहीं अगर इसके इंटरनल स्टोरेज के बारे में जाने तो, लैपटॉप में आपको NVMe SSD का 512GB/1TB स्टोरेज देखने को मिलती है।
और अगर वहीं कैमरा के बारे में जाने तो, इसमें आपको 1080P FHD Camera, Dual माइक्रोफोन के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलता है।
लैपटॉप के ऑडियो के बारे में जाने तो, इसमें आपको क्वाड स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस मिलता है। इसमें आपको सुरक्षा स्लॉट, टीपीएम, फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसी सुविधाएं मिलती हैं। बैटरी और चार्जिंग सिस्टम के बारे में जाने तो, इसमें आपको 55.9WH/61.8WH बैटरी 65W USB Type C चार्जिंग एडाप्टर के साथ।
Read more: Redmi Turbo 3 Mirror White Colour Varient हुआ लॉन्च, जाने और क्या है नया
Read more: Realme P1 VS IQOO Z9X 5G Smartphone में कौन है, बेहतर देखें स्पेक्स से लेकर कीमत
Read more: Red Magic 9 Pro की भारत में डिलीवरी शुरू, गेमर्स की मजे मजे