Umidigi G9 5G Specifications: Umidigi जो की एक चाइनीज मोबाइल कंपनी है, इसके कुछ मॉडल भारत में भी लॉन्च होते हैं। Umidigi का नया G9 5G स्मार्टफोन जो की बेहद सस्ता 5G स्मार्टफोन बताया जा रहा है अभी फिलहाल भारत में इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। Umidigi ने अपना साल 2022 में Umidigi Bison 2 को लॉन्च किया था।
जो की दिखने में काफी आकर्षक और स्मार्टफोन में आपको 6150mAh की बैटरी पावर और 6GB रैम और 128GB की इंटर्नल स्टोरेज देखने को मिल जाती है वो भी सिर्फ 31500 रुपए में और अब Umidigi ने हांगकांग में 2024 में ग्लोबल सोर्सेज मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक्स शो में प्रस्तुत किया था।
Umidigi G9 5G Specifications: Umidigi G9 5G स्पेसिफिकेशन)
Umidigi G9 5G Specifications: स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में जाने तो, इसमें आपको 6GB रैम और 128GB की इंटर्नल स्टोरेज देखने को मिलती है। मोबाइल का वजन 189G बताया जा रहा है और यह पूरी तरह से प्लास्टिक का होने वाला है।
स्मार्टफोन को 4 कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा जो की ब्लैक, ब्लू, पर्पल और ग्रीन संभवतः कलर ऑप्शन में पेश किए जाने को संभावना है। स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.75″ इंच की देखने को मिलती है और स्क्रीन रेजोल्यूशन 720×1612 पिक्सेल एचडी प्लस मिलने वाली है। स्मार्टफोन में आपको 90Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है। 2.5D कर्व्ड ग्लास, कैपेसिटी, मल्टी टच डिस्प्ले देखने को मिलती है।
स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस और हार्डवेयर के बारे में जाने तो, इसमें परफॉर्मेंस के लिए Unisoc Tiger T765 ऑक्टा कोर Processor और 6nm नेनोमीटर सीपीयू 2×2.3 GHz ARM कोर्टेक्स A 76+ 6×2.1 GHz ARM कोर्टेक्स A 55 सीपीयू की जानकारी देखने को मिलती है।
स्मार्टफोन को अभी तक ऑफिशियल वेबसाइट में लिस्ट नहीं किया गया है और नही तो इसकी कोई भी इनफॉर्मेशन नहीं दी है। तो इसके फीचर्स को लेकर थोड़ी अफवाह है की इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर है या नही हमारे हिसाब से स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट दी गई है। सेंसर के बारे में जाने तो, इसमें प्रॉक्सिमिटी, लाईट सेंसर, एक्सीलरोमीटर, कंपास जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।
Read more: Vivo Y18s Specifications, Price, Processor और भी जाने डिटेल्स