Vivo X100 Ultra Specifications, Price का हुआ खुलासा, मिलेगी 5500mAh की बैटरी पैक

santhosha T
5 Min Read

Vivo X100 Ultra Specifications: विवो स्मार्टफोन कंपनी ने X Series के स्मार्टफोन का अनावरण कर दिया है जिसमे विवो ने पहले ही एक X series का स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। विवो ने X 100 को लॉन्च कर दिया था और अब विवो लॉन्च करेगा अपना नया स्मार्टफोन X 100 Ultra जिसके बारे में विवो ने पहले ही सब जानकारी दे दी है।

अपने 2024 टॉप रियर फ्लैगशिप की घोषणा करने की विवो का टाइम है, विवो ने अपने X 100 Ultra में कई जबरदस्त फीचर्स और कैमरा सिस्टम में फीचर्स एड किए हैं। स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में भी जानेंगे और इसकी एक्सपेक्टेड प्राइस के बारे में भी। Vivo X100 Ultra में Sony के LYT 900 सेंसर का इस्तेमाल करने वाला 1 इंच का मैन कैमरा है।

यह विवो इन हाउस ब्लूइमेज एल्गोरिथम के साथ लॉन्च होने वाला पहला डिवाइस है। यह 8 वर्षो से विकास में था यह कई सामान्य फोटो स्नेपिंग समस्याओं को फिक्स करने का दावा करता है। चलो अब आर्टिकल को ज्यादा न लंबा करके इसकी स्पेसिफिकेशन के उपर नजर डालते हैं।

Vivo X100 Ultra Specifications: (विवो X100 अल्ट्रा स्पेसिफिकेशंस)

Vivo X100 Ultra Specifications

Vivo X100 Ultra Specifications: Vivo X100 Ultra Specifications के बारे में जाने तो, यह स्मार्टफोन 5G स्मार्टफोन होने वाला।है। स्मार्टफोन में डुअल सिम टाइप और 5500mAh की बैटरी पैक और ट्रिपल सेटअप कैमरा देखने को मिलता है।

Vivo X100 Ultra Design and Display: स्मार्टफोन की डिस्प्ले के बारे में जाने तो, आपको 6.78 इंच का पंच होल कलर LTPO एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। स्मार्टफोन के डाइमेंशन जाने तो, 75.6 × 164 × 9.2mm और स्मार्टफोन का वजन 229G का है। स्मार्टफोन की स्क्रीन का रेजोल्यूशन आपको 1260×2800 पिक्सेल का देखने को मिलता है जिसमे आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट और 89.5% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो देखने को मिल जाता है।

Vivo X100 Ultra Memory: Vivo X100 Ultra के रैम और रोम के बारे में जाने तो, इसमें आपको 12GB की रैम और 256GB की इंटर्नल स्टोरेज देखने को मिल जाती है। स्मार्टफोन में कार्ड स्लॉट जैसी कोई सुविधा नहीं दी गई है।

Vivo X100 Ultra Sensor and Some Features: Vivo X100 Ultra में आपको डिस्पले में फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलता है और फेस अनलॉक, एक्सीलरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी, Gyro, कंपास जैसे सेंसर देखने को मिल जाते हैं। स्मार्टफोन में वाटर रेसिस्टेंट और डस्ट रेजिस्टेंस जैसी सेफ्टी मिलती है जिसको IP 69 की रेटिंग दी गई है।

Vivo X100 Ultra Specifications

Vivo X100 Ultra Rear Camera and Front Camera with Features: स्मार्टफोन में आपको पीछे की तरफ गोलाकार डिजाइन में ट्रिपल सेटअप कैमरा देखने को मिलते हैं। स्मार्टफोन में आपको वाइड एंगल कैमरा 50 मेगापिक्सल का मिलता है और 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा देखने को मिल जाता है।

स्मार्टफोन के रियर कैमरा के फीचर्स के बारे में जाने तो, स्मार्टफोन में Zeiss Optics, Zeiss Lens Coating, Panoroma, HDR जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। स्मार्टफोन के रियर कैमरा से की जाने वाली वीडियो रिकॉर्डिंग 4K @ 30/60fps UHD, 1080P @ 60fps FHD, LED Flash Light स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरा के बारे में जाने तो, 50 मेगापिक्सल का फ्रंट वाइड एंगल कैमरा स्क्रीन लाइट के साथ देखने को मिल जाता है।

फ्रंट कैमरा से को गई विडियो रिकॉर्डिंग 4K @ 60fps UHD, 1080P @ 30fps FHD देखने को मिलती है। स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जाने तो, यह मोबाइल एंड्रॉयड V 14 OS पर आधारित है। क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 8 Gen 3 चिपसेट देखने को मिलता है। 3.3GHz सीपीयू, ऑक्टा कोर प्रोसेसर देखने को मिलता है। स्मार्टफोन की बैटरी के बारे में जाने तो, इसमें आपको 5500mAh की बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है।

Vivo X100 Ultra Price in India:

Vivo X100 Ultra Specifications

Vivo X100 Ultra Price in India: Vivo X100 Ultra के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 74,991 रुपए होगी। 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 84,261 रुपए तक होगी। और इसके 16GB रैम और 1TB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 92,278 रुपए तक होगी।

Read more: Poco F6 Pro Specifications, Price आई सामने क्या होंगे फीचर्स

Read more: IQOO Z9X 5G Price in India: खत्म हुआ इंतजार, 6000mAh की बैटरी के साथ आ गया

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *