Vivo Y18s Specifications: विवो ने अपना Y सीरीज का स्मार्टफोन वियतनाम में लॉन्च कर दिया गया है। विवो Y 18s को बजट फ्रेंडली प्राइस में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन को विवो ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया है। स्मार्टफोन के फीचर्स और कुछ स्पेसिफिकेशन भी सामने निकल कर आई है। स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की बैटरी और डुअल सेटअप कैमरा देखने को मिलता है आज आर्टिकल में हम इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत तक जानेंगे और इसकी भारत में किया कीमत होगी।
Vivo Y18s Specifications: (विवो Y 18s स्पेसिफिकेशन)
Vivo Y18s Specifications: विवो ने Y सीरीज का बजट स्मार्टफोन वियतनाम में लॉन्च कर दिया है। Vivo Y 18s को ऑफीशियल वेबसाइट में लिस्ट कर दिया गया है। वेबसाइट में इसके प्रमुख फीचर्स और स्पेक्स की लीक दिखाई दी है। जिसको हम इस लेख के जरिए आप तक पहुंचाएंगे।
विवो का नया Y सीरीज 18s स्मार्टफोन अपने Y 18 से मिलता जुलता लगता है। यह डिवाइस विवो Y 18 का रिब्रांडेड प्रतीत होता है जिसको पहले से ही भारत और दूसरे देशों में लॉन्च किया जा चुका है। दोनों स्मार्टफोन में समान स्पेसिफिकेशन देखने को मिलती है कुछ कुछ Vivo Y18s मॉडल को Vivo Y18 के समान 90Hz का रिफ्रेश रेट और 6.56 इंच के डिस्प्ले के साथ सूचीबद्ध किया गया था।
स्मार्टफोन में आपको मीडियाटेक हेली G85 SoC मिलता है जिसको 6GB रैम और 128GB की इंटर्नल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्मार्टफोन की वर्चुअल रैम को आप 6GB तक बड़ा सकते हैं और जबकि इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड स्लॉट के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। वियतनाम में विवो Y 18 मॉडल 8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ था इसलिए Y 18s मॉडल थोड़ा कम संस्करण हो सकता है Vivo Y18s मॉडल में 6GB रैम देखने को मिल सकती है।
स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की बैटरी पैक और 15W का वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। और दूसरे आर्टिकल को पड़ने में पता लगा है की इसमें आपको डुअल सेटअप कैमरा देखने को मिलता है जो की 50 मेगापिक्सल का होने वाला है। 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर, एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम आउट ऑफ द बॉक्स, ब्लूटूथ 5.0 एफएम सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन को 2 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है एक ब्राउन कलर और दूसरा ग्रीन कलर ऑप्शन में।
Vivo Y18s Price in India: (विवो Y 18s प्राइस इन इंडिया)
Vivo Y18s Price in India: Vivo Y18s मॉडल वियतनाम में इसकी ऑफीशियल वेबसाइट में लिस्ट तो हो चुका है परंतु, इसकी कीमत का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। इसकी कीमत इसके पहले मॉडल Vivo Y18 की कीमत के बराबर हो सकती है।
Vivo Y18s Launch Date in India: (विवो Y 18s लॉन्च डेट इन इंडिया)
Vivo Y18s Launch Date in India: विवो Y 18s मॉडल की अभी कोई ऑफिशियल लॉन्च डेट सामने नहीं आई है।
Read more: Huawei MatePad 11.5S Specifications, Price, और भी जाने डिटेल्स