HTC U24 Series पर काम शुरू हो चुका है
लगता है, की HTC कुछ नया लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है
ट्विटर पेज पर शेयर की गई इमेज से हमे पता चला की HTC अब कुछ नया लॉन्च करने की तैयारी में लगा हुआ है
ताइवान के निर्माता ने आज सुबह के समय एक पोस्ट को सोशल मीडिया में शेयर किया था
जिस हैंडसेट के बारे में जान रहें हैं, वो HTC U24 हो सकता है
यह हैंडसेट पिछले साल के U23 और HTC U23 Pro के अपग्रेड के साथ आ सकता है
HTC ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट को शेयर किया है, जिसमे वो अपने नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने की तैयारी में हैं