Meizu 21 Note लॉन्च की तारीख तय की गई

Miezu ने अपने 21 सिरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च करने की बात कही है 

दिखने में अपने पहले 21 और 21 Pro की तरह ही है यह इसके जारी किए गए पोस्ट से पता चलता है 

आधिकारिक तौर पर यह फोन 16 मई को चीन में तय किया गया है 

Meizu ने मोबाईल फोन के डिजाइन को प्रदर्शित करने वाला एक पोस्टर भी जारी किया गया है 

और दूसरी वेबसाइट के जरिए पता चलता है की स्मार्टफोन में 6.55 इंच का एमोलेड डिस्प्ले टाइप देखने को मिलता है 

स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम का स्नेपड्रेगन 8 Gen 3 और स्मार्टफोन में 8/12GB रैम और 256/512GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है